इस वक्त सुपौल से बड़ी खबर आ रही है , पिछले दो दिनों में 35 नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आ गया है | इसको लेकर सुपौल पुलिस प्रसासन भी एक्शन में आ गई है और धीरे धीरे सभी जगह को लॉक किया जा रहा है | सुपौल डिग्री कॉलेज के पास पूरे एक्शन में दिखे पुलिस प्रशासन और अब ऐसा लग रहा है कि पूरे सुपौल जिले को ना लॉक्ड कर दिया जाए, क्युकी जैसे नए नए मामले सामने आ रहे हैं ये सभी के लिए चिंता का एक विषय है | वहीं अगर कोई बिना मतलब के कहीं इधर उधर घूमने जाएगा तो उसपर करवाई हो सकती ह | साथ ही बिना मस्क के ट्रैवलिंग करने पर 50/100 rs के आस - पास फाइन लगेगा | में भी यही कहना चाहूंगा आप सभी से अगर कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण काम आ गया हो तब ही घर से बाहर निकले नहीं तो हम इस वायरस पे कभी व कंट्रोल नहीं कर पाएंगे क्युई इसका चेन हमेशा बना रहा पड़ेगा | इसलिए मेरा आप सब से आग्रह है कि कृपया बाहर ना निकले बिना मतलब के |
0 टिप्पणियाँ