Ticker

6/recent/ticker-posts

सुपौल में बाढ से मचा कोहराम - supaul News


  सुपौल की बात करें तो सुपौल में खास करके जो मुरैना प्रखंड है मुरैना प्रखंड सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला क्षेत्र है और अभी जो है हम निकल रहे हैं बारिश है अपने घरों से निकलकर के बांध की तरफ निकले हुए हैं कारण है कि सारे जो सामान है वह उनके डूब चुके हैं स्थितियां जो है बिल्कुल खराब हो चुके हैं इनके जानवर जो है वह बांध पर लेकर चले गए हेलो कैसी हो गई है कि हां पर रहना मुश्किल हो और बारी बारी से जो लोग हैं वह बाहर निकल रहे हैं या पूरा का पूरा सब घर में पानी घुस गया सब सामान बर्बाद हो गया है|

जिस तरह लगातार जो दोहरी मुसीबत है उसका सामना उत्तर बिहार के लोग कर रहे हैं जिस तरह से लगातार बाढ़ का दोपहर देखने को मिला है उसके साथ-साथ शहर पर भी खतरा मंडराने लगा है|

वहीं आजकल वर्षा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है ये और परेशानी का सबब बन गया है|चारो तरफ पानी ही पानी है|कभी धूप निकलता भी है तो कुछ डर बाद ही पानी आने लगता है|20-25 दिन से यही हाल ह सभी के घर - आंगन में पानी का जमाव हो गया है|इस पानी से बिहार के बहुत जिले को मार परी है|लेकिन सुपौल का हाल काफी खराब है|अगल बगल के सभी गांव में पानी जमाव है , अब तो सभी भगवान से यही विनती करते हैं कि और पानी ना हो नहीं तो सबका घर डूब जाएगा|हमारी भी प्राथना रहेगी की जल्द से जल्द ये पानी ख़तम हो और सूर्य देवता का आगमन हो जिस से कि सबका घर बच जाए और पहले कैसे खुशहाली वापस आ जाए|



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

>